अंबुजा सीमेंट्स रोपड़ इकाई का करेगी विस्तार, 310 करोड़ होगा निवेश

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने पंजाब में अपने रोपड़ संयंत्र की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने की योजना बनाई है। इस काम पर कंपनी अगले दो वर्षों में 310 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

वैश्विक निर्माण सामग्री समूह होल्सिम की एक इकाई अंबुजा सीमेंट्स रोपड़ में अपनी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई का 1.5 एमटीपीए तक विस्तार कर रही है। विस्तार का यह काम जून, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस विस्तार के बाद, रोपड़ में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की क्षमता 3 एमटीपीए से बढ़कर 4.5 एमटीपीए हो जाएगी।

इस विस्तार से कंपनी को भारत में उत्तरी बाजारों में अपनी हिस्सेदारी और प्रतिस्पर्धा बनाए रखने में मदद मिलेगी। रोपड़ ब्राउनफील्ड का विस्तार अपनी सीमेंट क्षमता को 50 एमटीपीए तक बढ़ाने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ नीरज अखौरी ने कहा, ‘हम भारत में सीमेंट की मांग में वृद्धि को लेकर आशावादी हैं। आने वाले वर्षों में और अधिक निवेश के साथ-साथ हमारी रोपड़ इकाई के विस्तार से हमें मौजूदा क्षमताओं की बाधाओं को दूर करते हुए देश भर में नए अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि लगभग 15 एमटीपीए की क्षमता और जोड़ने संबंधी अपनी विस्तार योजनाओं के माध्यम से हम अपनी  कुल सीमेंट क्षमता को 50 एमटीपीए तक ले जाने में कामयाब रहेंगे।’

अंबुजा सीमेंट्स मारवाड़ (राजस्थान) में भी नई क्षमता को चालू करेगी, जिससे क्लिंकर क्षमता में 3 एमटीपीए की वृद्धि होगी। सीमेंट की बिक्री में 5 एमटीपीए की वृद्धि करने में मदद मिलेगी। इससे क्षमता विस्तार की दीर्घकालिक रणनीति को पूरा करने में सहायता मिलेगी। यह ग्रीनफील्ड एकीकृत संयंत्र कुल 2,350 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्थापित किया जा रहा है।

अंबुजा सीमेंट और इसकी मुख्य सहायक कंपनी एसीसी रणनीतिक रूप से स्थित संयंत्रों के साथ देश में अपनी एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करने और कंपनी के शेयरधारकों के लिए और अधिक मूल्य बनाने के मकसद के साथ एक साथ आए हैं। अंबुजा सीमेंट के एकीकृत संयंत्र और ग्राइंडिंग यूनिट्स पूरे भारत के 11 से अधिक राज्यों में मौजूद हैं। इस तरह 32 से अधिक जिलों को कवर करते हैं।