
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात जैप के हवलदार मो. सहमुद अली को तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कुचल दिया। शनिवार को घटी इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि वाहन जांच के दौरान यह घटना घटी। हवलदार जैप 03 गोविंदपुर (धनबाद) में कार्यरत थे। कुछ दिनों पूर्व उनकी पोस्टिंग चौपारण थाने में हुई थी, जहां से उन्हें चोरदाहा चेकपोस्ट पर पदस्थापित किया गया था।
मृतक सहमुद साक़ीन घुतिया, थाना बेंगाबाद गिरिडीह के रहने वाले थे। हवलदार आये दिनों की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच धनबाद तरफ से बिहार की ओर तेज गति से जा रहे गैस टैंकर (यूपी 65 ईटी 5581) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे हवलदार की मौत मौके पर ही हो गयी।
चेकपोस्ट पर तैनात अन्य जवानों ने बताया कि हवलदार बरही से बिहार की ओर जा रहे पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 11 डी 9346) को रोककर कागजात की जांच कर रहे थे। इसी बीच काफी तेज गति से बिहार की ओर जा रहे गैस टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाते ही बरही डीएसपी नजीर अख्तर, थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जानकारी ली। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे लोग घटना का दृश्य देख हतप्रभ रह गए। इस घटना को देखने के बाद सभी का दिल दहल गया।