वेटनरी कॉलेज में पशुओं के लिए बुधवार को फ्री रेबीज टीकाकरण

झारखंड
Spread the love

  • जागरुकता अभियान का भी आयोजन

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित वेटनरी कॉलेज में 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स विभाग द्वारा पशुओं में कुत्ता एवं बिल्ली के लिए फ्री टीकाकरण कैंप लगाया जायेगा।

कैंप में सभी कुत्तों एवं बिल्लियों को फ्री वैक्सीन, डीवोर्मींग एवं हेल्थ का चेकअप किया जायेगा। उक्त सेवा क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स विभाग में बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पशुओं के लिए मुफ्त प्रदान की जाएगी।

क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स के प्रभारी डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि विश्व रेबीज दिवस के  अवसर पर पशुओं के स्वामी, आम जनता एवं वेटनरी छात्रों के लिए जागरुकता अभियान कार्यक्रम भी होगा।

मौके पर यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में अध्ययनरत छात्रों द्वारा रेबीज बीमारी पर आधारित पोस्टर और ओरल प्रस्तुति भी दी जायेगी।

कैंप में विभिन्न कंपनी द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभिन्न दवा की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जानकारी भी दी जाएगी।