जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू। सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि आतंकियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है वे किस संगठन से संबद्ध थे।