बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर ग्राहकों को किया गया सम्मानित

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा ग्राहक सेवा केंद्र में शनिवार को बैंक का 117वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जागरुकता सह ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केसीसी, गोल्ड, होम, शिक्षा लोन सहित विभिन्न बैंकिंग सेवा की विस्तृत जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि शहरी सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक नागरिकों तक सुगमतापूर्वक बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना ही बैंक ऑफ इंडिया का प्राथमिक उद्देश्य और लक्ष्य है।

मुखिया प्रतिनिधि लखन दास ने कहा कि‍ बैंक ऑफ इंडिया की सेवा बेहतर है। इस अवसर पर ग्राहकों को सम्मानित किया गया। मौके पर सुबोध कुमार साव, मनीष राम, करण सिन्हा, सफरूल मियां, संगीता सोनी, बिजली देवी साहित अन्य खाता धारक मौजूद थे।