रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्त के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने जिलों में चल रही विभिन्न विभागों के विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। कई दिशा-निर्देश दिए।
स्कूली शिक्षा विभाग को निर्देश
● मॉडल स्कूल में अनुबंध आधारित बहाली प्रक्रिया को सुनिश्चित करें
● कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खाली पड़े पदों को भरें
● लगभग 50 हजार शिक्षकों के पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर जिला स्तर पर जल्द से जल्द रोस्टर क्लीयरेंस दें
कार्मिक को दिए निर्देश
● पिछले वर्ष नवंबर में आयोजित आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जो आवेदन मिले थे। उनमें जो लंबित रह गए थे, उन आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें
● सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र स्कूल के माध्यम से निर्गत करने के लिए चल रहे अभियान को गति दें