रांची। कोल इंडिया (CIL) अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने रांची के दरभंगा हाउस स्थित मुख्यालय में सीसीएल के कार्य निष्पादन की समीक्षा 27 सितंबर को की। उन्होंने प्रबंधन को दैनिक उत्पादन के लक्ष्य की पाने पर बल दिया, जिससे कोल इंडिया एवं सीसीएल अपने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
अग्रवाल ने कोयला उत्पादन के सभी मापदंडों सहित फर्स्ट माइल कन्कटविटी प्रोजेक्ट, नई वाशरी की स्थापना आदि विषय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अगले मॉनसून को ध्यान में रखते हुए रोड मैप तैयार करने के लिए भी कहा, जिससे बारिश के मौसम में कोयला उत्पादन निरंतर चलता रहे।
इससे पहले सीएमडी पीएम प्रसाद ने पावर प्वाइंट प्रजेटेशन के माध्यम से कंपनी के कोयला उत्पादन, प्रेषण, ओबी रिमूवल, कोयला स्टॉक, पर्यावरण, वाशरी सहित कानून व्यवस्था एवं अन्य चुनौतियों से अध्यक्ष को अवगत कराया।
बैठक में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके गोमस्ता, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ एसके सिन्हा सहित सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष शामिल थे।
सीसीएल के क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं अधिकारियों ने वर्चुअल मोड से इस बैठक में भाग लिया।