- कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने रांची में कंपनी की समीक्षा की
रांची। कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सीएमपीडीआई के परफॉरमेंस की समीक्षा रांची स्थित मुख्यालय में 27 सितंबर को की। संस्थान के निदेशक और वरीय सलाहकार (माइनिंग) ने कंपनी के प्रदर्शन और उपलब्धियां बताई।
निदेशक ने ड्रिलिंग, सिस्मिक सर्वेक्षण कार्य, विभिन्न कोयला और गैर-कोयला क्षेत्रों में ड्रोन अनुप्रयोग, ई-नीलामी कार्य की स्थिति, एमडीओ परियोजनाएं, सिविल और सौर क्षेत्र में परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएं की जानकारी दी। वाशरीज स्थापित करने वाले निजी पार्टियों/भागीदारों के लिए मसौदा नीति ढांचा (ड्राफ्ट पॉलिसी फ्रेमवर्क) के बारे में भी बताया।
समीक्षा के दौरान अग्रवाल ने सीएमपीडीआई द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। कोल इंडिया के बाहर भी परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाओं से संबंधित कार्यों को करने पर बल दिया।
इसके अलावा अग्रवाल ने आईआईसीएम, रांची में नए छात्रावास भवन की आधारशिला रखी। प्रस्तावित भवन में रिसेप्शन सह प्रतीक्षा क्षेत्र, कॉमन रूम, किचन, डाइनिंग एरिया और जिम सहित 94 बेड रूम बनाने की योजना है।
इस अवसर पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद, सीएमपीडीआई के (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा सहित महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
इसके अलावा सभी क्षेत्रीय संस्थान के प्रमुख/प्रतिनिधि वीसी के माध्यम से जुड़े थे।