अकीदत एवं एहतेहराम के साथ अदा की मोहर्रम कमेटी ने चहल्लुम शरीफ

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। हजरत मोहम्मद के नवासों शहीद-ए-आजम हजरत इमामे हसन-व-हुसैन की याद में रस्में चहल्लुम शरीफ पूरी अकीदत एवं एहतेहराम के साथ 17 सितंबर को अदा की। कार्यक्रम टेल्‍को स्थित बारीनगर मोहर्रम कमेटी ने बारीनगर स्थित साबरी चौक पर हुआ।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हुई। दोपहर में फतेहा खानी और 2.30 बजे से लंगर-ए-आम की गयी। आखिर में दरूद-व-सलाम का नजराना और इजतेमाई दुआ-ए-खैर पेश किया गया।

कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू हैदर और खलीफा आलमताज ने कर्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बस्ती से अकीदतमंद बारी-बारी से आते गए। इमामबाड़ा पर अकीदत के फूल चढ़ाये गए। घर-घर लंगर बांटा गया।

कार्यक्रम में मौलाना आश्रफुल्लाह फैजी, अधिवक्ता मो शकील, अरमान खान, आमिर हसन, सहिम अख्तर, आफताब आलम, लाल बाबू, रहमान, जुम्मन, कुर्बान, जिब्राइल, अधिवक्‍ता रफीक अहमद, सैयद नासिर, गुलाम सरवर, करीम, मो हलीम, मीर नासिर आदि‍ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।