रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के सभी क्षेत्रों में कल यानी 1 जुलाई से बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है। उपस्थिति को पेरोल से जोड़ने की तारीख भी तय कर दी गई है। इसकी जानकारी मैनेजर (पी/आईआर) एआरए लकड़ा ने दी है।
श्री लकड़ा ने इस संबंध में सभी महाप्रबंधक/प्रमुख, सीएमएस, जीएनएच पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि सक्षम प्राधिकार के निर्देश के अनुसार 1 जुलाई, 2024 से सीसीएल के सभी क्षेत्रों में बायोमेट्रिक उपस्थिति का कार्यान्वयन अनिवार्य रूप से किया जाना है।
पत्र में कहा गया है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति को पेरोल के साथ 1 अगस्त, 2024 से जोड़ा जाना है। उपरोक्त समय-सीमा के कार्यान्वयन के लिए अपने संबंधित क्षेत्रों/इकाई में आवश्यक कार्रवाई करें।
जानकारी हो कि कई यूनियन नेताओं ने कुछ क्षेत्रों में आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए बायोमेट्रिक उपस्थिति से छूट देने की मांग की गई थी। उनका कहना था कि यहां कर्मी काफी दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में जल्दबाजी में कोई अनहोनी हो सकती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/Jj479fycWte2jCOAU5PANT