कैबिनेट ने ‘पीएम श्री’ योजना को दी मंजूरी, 14,500 स्कूलों का ऐसे होगा कायाकल्प

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सुखद खबर यह है कि कैबिनेट ने शिक्षा मंत्रालय की “पीएम श्री” योजना को मंज़ूरी दे दी। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉडल स्कूल बनाने की एक नई ‘पीएम श्री’ योजना का एलान किया था।

ये मॉडल स्कूल नया परिवर्तन लाएंगे और आने वाले शिक्षा सुधार का नक्शा इसी से तैयार होगा। प्रधानमंत्री ने कहा था कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा और इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बता दें कि “पीएम श्री” योजना के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा और कुछ नए स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

‘पीएम श्री’ स्कूलों में पढ़ाने का आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। इन स्‍कूलों में नई तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर ध्यान दिया जाएगा। ये प्रोजेक्ट नई शिक्षा नीति के तहत चलाया जाएगा।

यहां यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना की घोषणा की थी। इसके तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा तथा इनमें खोज उन्मुख और सीखने को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।