बिहार के जमुई में मिली देश की सबसे बड़ी सोने की खान

देश बिहार
Spread the love

जमुई। बिहार में देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार पाया गया है। यह भंडार सूबे के जमुई जिला स्थित सोनो प्रखंड के करमटिया इलाके में मिला है। इसका खुलासा खुद केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने संसद में किया।

जोशी के मुताबिक, देश का 44 प्रतिशत सोना जमुई जिले के सोनो इलाके में पाया गया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया से सांसद संजय जायसवाल ने लोकसभा में केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी से बिहार के राज्यों में सोने के भंडार को लेकर सवाल किया था।

जवाब में प्रहलाद जोशी ने बताया कि देश में कुल 501.83 टन का प्राथमिक स्‍वर्ण अयस्‍क भंडार है। इसमें 654.74 टन स्‍वर्ण धातु है, जिसका 44 फीसदी सोना बिहार में ही पाया गया है। राज्‍य के जमुई जिले के सोनो क्षेत्र में 37.6 टन धातु अयस्‍क सहित 222.885 मिलियन टन स्‍वर्ण धातु से संपन्‍न भंडार मिला है, जिसका खनन होना बाकी है।