भारत बनाम न्यूजीलैंड: आज से मुंबई में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से मुंबई में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी।

कोहली के प्लेइंग इलेवन में वापसी पर भारतीय टीम को कम से कम एक बदलाव करना ही होगा। ऐसे में अजिंक्या रहाणे को बाहर करके कोहली को लाया जा सकता है। इसके अलावा मयंक अग्रवाल को बाहर करके युवा केएस भरत का पदार्पण भी कराया जा सकता है।

*भारत संभावित एकादश* :

भरत, शुभमन, पुजारा, कोहली (कप्तान), अय्यर, साहा (विकेटकीपर), जडेजा, अक्षर, अश्विन, इशांत और उमेश। वहीं न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को पहले टेस्ट में ग्रोइन में चोट लगी थी। दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया जा सकता है। यदि साउथी दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो नील वैग्नर को मौका मिल सकता है।

*न्यूजीलैंड संभावित एकादश* :

यंग, लाथम, विलियमसन, टेलर, निकोलस, ब्लंडेल (विकेटकीपर), रविंद्र, जैमिसन, वैग्नर, पटेल और समरविले।