देशव्‍यापी हड़ताल में शामिल हुए ग्रामीण बैंक के 13 सौ कर्मी, ये है मांगें

झारखंड
Spread the love

रांची। ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर 23 सितंबर, 2022 को पूरे देश में ग्रामीण बैंक कर्मियों ने हड़ताल किया। झारखंड में इनके 8 क्षेत्रीय कार्यालय रांची, गिरिडीह, सिहभूम, पलामू, गुमला, हजारीबाग, देवघर एवं गोड्डा के कर्मियों ने हड़ताल में हिस्‍सा लिया। पूरे राज्य के अंतर्गत लगभग 1300 कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल में शामिल हुए।

क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष कर्मचारी और अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार अपना सरकारी अंश निजी क्षेत्र के हाथों में बेचने जा रही है। यह ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने की बहुत बड़ी साजिश है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

मांगों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, पर्याप्त मात्रा में स्टाफ की नियुक्ति हो, दैनिक एवं अस्थाई रूप से लंबे समय से कार्यरत 13 हजार कर्मचारियों की सेवा नियमित करना, सार्वजनिक बैंकों की तर्ज पर पूर्ण रूप से द्विपक्षीय समझौता लागू करना, स्टाफ प्रोन्नति की नीति में बैंकिंग उद्योग के अनुसार समानता एवं अनुरूप सेवा में छूट, अनुकंपा के आधार पर वाणिज्यिक बैंकों की तरह 2014 से नियुक्ति, स्पॉन्सर बैंक को व्यवस्था को समाप्त कर राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करना आदि शामिल है।

बैंक इम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपना नैतिक समर्थन देते हुए सभी कार्यक्रम को सफल करने में सहभागिता निभाई। फेडरेशन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि तमाम इनकी न्यायोचित मांगों पर पहल करें अन्यथा आने वाले दिन में और भी तीव्र आंदोलन होगा। हम तमाम ग्राहकों को इस हड़ताल के सफल करने के लिए बधाई देते हैं।