टीएसएएफ एथलीटों ने जीती आईएमएफ नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप

झारखंड खेल
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के एथलीटों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। 26वीं आईएमएफ नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2022 में एक शानदार जीत दर्ज की। 23 पदक जीतकर और 108 में से 54 अंक हासिल कर टीएसएएफ के तहत प्रशिक्षित किए जा रहे 21 एथलीटों के ईस्ट जोन दल ने एक बार फिर से राष्ट्रीय ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व कायम रखा।

भारत में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के विकास के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) और जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (JCAPCPL) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ, टीएसएएफ एथलीटों  को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के लिए समग्र प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। टीएसएएफ के पास आईएफएससी मानक दीवारों के निर्माण के साथ देश में क्लाइम्बिंग के लिए सबसे अच्छी अवसंरचना है।

बेहतरीन कौशल और लय का प्रदर्शन करते हुए, टीएसएएफ एथलीट पूरे आयोजन के दौरान पोडियम पर अपनी जगह बनाते रहे। कुंदन कुमार और किरण सिंह ने सभी 3 श्रेणियों यानी लीड, बोल्डरिंग और स्पीड क्लाइंबिंग में 3-3 स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में अपनी जगह बनायी। जबकि अनीशा वर्मा ने स्पीड क्लाइंबिंग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। कुल मिलाकर, टीएसएएफ एथलीटों ने 18 में से 12 स्वर्ण पदक जीते।

टीएसएएफ सामुदायिक स्तर के ग्रासरुट सेंटर मस्ती की पाठशालाओं से प्रतिभाओं की तलाश कर रहा है और इन नवोदित एथलीटों को चैंपियनशिप के लिए तैयार करने के लिए उन्हें पोषित कर रहा है। परसुडीह केंद्र में प्रशिक्षित भोज बिरुआ ने बोल्डरिंग और स्पीड क्लाइंबिंग स्पर्धाओं में 2 रजत पदक जीते हैं।

टीएसएएफ टीम के साथ कोच के रूप में बाबूलाल रावत, मैनेजर के रूप में रोशनी सिंह, सपोर्ट टीम में वरुण शर्मा और रवींद्र मार्डी थे। बिभास रॉय चैंपियनशिप के चीफ रूट सेटर थे।

 26वीं आईएमएफ नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप
जोन अंक
पूर्वी क्षेत्र (टीएसएएफ एथलीट)54
पश्चिम क्षेत्र27
दक्षिण क्षेत्र14
उत्तर क्षेत्र5
उत्तर पूर्वी4
सर्विसेज 4
कुल108

पदक विजेताओं की सूची

सब जूनियर गर्ल्स लीड
स्वर्णकिरण सिंह ठाकुरTSAF
रजतसोनाली सिंहTSAF
 
सब जूनियर बॉयज लीड
स्वर्णकुंदन कुमार सिंहTSAF
 
सब जूनियर गर्ल्स बोल्डरिंग
स्वर्णकिरण सिंह ठाकुरTSAF
 
सब जूनियर बॉयज बोल्डरिंग
स्वर्णकुंदन कुमार सिंहTSAF
रजतभोज बिरुआTSAF
 
सब जूनियर गर्ल्स स्पीड
स्वर्णकिरण सिंह ठाकुरTSAF
कांस्यसोनाली सिंहTSAF
 
सब जूनियर बॉयज स्पीड
स्वर्णकुंदन कुमार सिंहTSAF
रजतभोज बिरुआTSAF
 
जूनियर गर्ल्स लीड
स्वर्णजोगा पूर्तिTSAF
 
जूनियर बॉयज लीड
स्वर्णरोनित बांद्राTSAF
 
जूनियर बॉयज़ बोल्डरिंग
रजतरोनित बांद्राTSAF
 
जूनियर गर्ल्स स्पीड
स्वर्णजोगा पूर्तिTSAF
कांस्यआस्था रानी भुइयांTSAF
 
जूनियर बॉयज स्पीड
स्वर्णसूरज सिंह ठाकुरTSAF
रजतरोनित बांद्राTSAF
 
विमेंस लीड
स्वर्णअनीशा वर्माTSAF
 
मेन्स लीड
कांस्यअमन वर्माTSAF
 
मेंस बोल्डरिंग
कांस्यअमन वर्माTSAF
 
विमेंस बोल्डरिंग
रजतअनीशा वर्माTSAF
 
विमेंस स्पीड
स्वर्णअनीशा वर्माTSAF
 
मेंस स्पीड
रजतअमन वर्माTSAF