विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी गांव निवासी सह उप मुखिया रमेश कुमार रवि के घर में चोरी हो गई। घटना बीते सोमवार रात की है। इस संबंध में उन्होंने थाना को लिखित आवेदन भी दिया है।
पीड़ित ने बताया कि नाउ सेमौरा में मेरा नया मकान बन रहा है। वहां से 15 किलो का गैस सिलेंडर, सोलर, बैट्री व बेडशीट चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह निर्माणाधीन आवास पर पहुंचे, तब टूटा हुआ ताला देखा। इसके बाद वे सन्न रह गये।
उप मुखिया ने बताया कि एक किलोमीटर की दूरी पर तोड़ा हुआ ताला और कुछ अन्य सामग्री भी देखने को मिली। उन्होंने थाना को आवेदन देते हुए दो नामजद और एक अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जांच कर चोरी कांड में संलिप्त चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है।