रांची। ईडी के हत्थे चढ़ते ही सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की तबीयत खराब हो गयी है। रिम्स में भर्ती पंकज मिश्रा को फोर्टविन का इंजेक्शन लेने की लत है। इसे बिना डॉक्टरी परामर्श के नहीं खरीदा जा सकता है। पंकज हर रात सोने से पहले यह इंजेक्शन लेता है।
इसका खुलासा रिम्स में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों को खुद पंकज मिश्रा ने किया है। इसके बाद से डॉक्टर भी हैरान हैं और अब मनोचिकित्सक से दवा की लत छुड़ाने की सलाह ले रहे हैं।
फोर्टविन दर्द निवारक और हल्की बेहोशी की दवा है। पंकज छह साल से यह इंजेक्शन लेता आ रहा है। यह एक सिंथेटिक नारकोटिक दवा है, जिसका उपयोग डॉक्टर ऑपरेशन से पहले मरीज को हल्की बेहोशी के लिए करते हैं।
मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों ने इस दवा की लत छुड़ाने के लिए मनोचिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी। बोर्ड के आग्रह पर बुधवार को रिम्स के मनोचिकित्सक डॉ अजय बाखला और उनकी यूनिट के जूनियर डॉक्टरों ने मिलकर इस दवा की लत छुड़ाने के लिए दवाएं शुरू की हैं।
एक मनोचिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि फोर्टविन इंजेक्शन का नशे के रूप में उपयोग किया जाता है। यह प्रतिबंधित दवा है, जो आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं होती है। यह दवा अस्पतालों में आपूर्ति की जाती है। ऐसे में दवा आसानी से पंकज को कैसे उपलब्ध होती है, यह बड़ा सवाल है।