एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के बाद असम में दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

अन्य राज्य देश
Spread the love

असम। पश्चिम बंगाल के बाद अब असम के गोलपारा जिले से अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने कल रात गिरफ्तार किया है। यह जानकारी असम पुलिस ने दी है।

पश्चिम बंगाल में भी स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया था। एसटीएफ ने अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप धड़े से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों का कहना है कि ये गिरफ्तारी बारासात के सासन पीएस इलाके से हुई थी। आरोपियों की पहचान अब्दुर राकिब सरकार एवं काजी अहसान उल्लाह के रूप में हुई है। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि ये प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल कायद के भारतीय धड़े की गतिविधियों से कथित रूप से जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने इनके पास से भड़काऊ एवं उकसाने वाले दस्तावेज बरामद किए थे।