मुंबई। अपने फैशन से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद पर लोगों ने पत्थर की बारिश की है।
आये दिन नई-नई ड्रेस में नजर आने वाले अभिनेत्री लोगों के निशाने पर रहती है।
कभी वह बिजली के तार के ड्रेस के नजर आती है तो कभी बोरे से बनाये गये कपड़ों में।
इस बार उसने अपने ऊपर बरसाये गये पत्थर को जमा किया। उसे उसे डिजानर के सहयोग से ड्रेस का रूप दे दिया।
उसे पहनकर वह लोगों के सामने आ गई। उसके इस कदम को भी फैंस ने आड़े हाथों लिया।
एक ने लिखा, ‘इसे दिमाग के डॉक्टर को दिखाओ, ये पागल हो गई है।’