अब एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कटेंगे 173 रुपये ?

पोस्टमार्टम देश
Spread the love

एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर 150 रुपये टैक्‍स और 23 रुपये सर्विस चार्ज कटेगा। यानी कुल मिलाकर 173 रुपये काटे जाएंगे।

इसी तरह बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी।

यह दावा एक वायरल मैसेज में किया जा रहा है।

इसमें यह भी कहा गया है कि लोन में डूबी रकम की भरपाई के लिए एसबीआई ने आरबीआई और मोदी सरकार के साथ मिलकर यह योजना बनाई है।

PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।

एसबीआई ने बैंक ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव नहीं किया है।

यहां पूर्व का नियम ही लागू है।

ऐसे किसी भी वायरल मैसेज पर ध्‍यान नहीं दें। उसपर विश्‍वास नहीं करें।

इस तरह के मैसेज को किसी और को फॉरवर्ड भी नहीं करें।