- खूंटी का दौरा कर बिरसा फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यों का लिया जायजा
रांची। नाबार्ड के महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह और डीडीएम रवि शंकर ने बिरसा फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यों का जायजा लिया I बिरसा फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड का संचालन वाटरशेड आर्गेनाइजेशन ट्रस्ट कर रहा है। ट्रस्ट और नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से बम्हनी स्थित पंचबनी जलछाजन समिति नाबार्ड केएफडब्ल्यू मृदा स्वास्थ परियोजना का संचालन कर रही है।
परियोजना के अंतर्गत जलछाजन प्रबंधन के साथ-साथ मौसम आधारित खेती, मिट्टी स्वास्थ और आजीविका आधारित कार्यों का संचालन किया जाता है। बिरसा फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड में 792 सदस्य है। इसमें सदस्यों के जुड़ने का अभियान चल रहा है I
महाप्रबंधक की उपस्थिति में ग्रामीणों ने बिरसा फार्मर प्रोडूसर कंपनी के कार्यों को विस्तार से समझाया। ये कंपनी (FPO) किसानों द्वारा उत्पादित फसल, सब्जी, वन उपज इत्यादि को बाजार से जोड़ने के साथ-साथ खेती-बाड़ी के लिए जरूरी खाद, बीज और नए कृषि संयंत्र उचित मूल्य पर मुहैया कराता है।
महाप्रबंधक ने FPO से जुड़े किसानों को आगे बढ़ने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिया। उच्च आय वाले फसल उत्पादन करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस दौरान WOTR संस्था के प्रबंधक विमलेश कुमार, परियोजना प्रबंधक कार्तिक चन्द्र साहू के साथ रिऋभ घोष, पार्थो नंदन, इकबाल अंसारी, बर्नावास मुंडू, नुपुर पूर्ति, अटल पूर्ति, बीरन सोय उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बाद महाप्रबंधक ने RIDF मद से बन रहे बंदगाव-वीरबंकी-अरकी सड़क का निरीक्षण किया। विभाग के पदाधिकारियों को इसे समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के अवसर पर मणि भूषण तिवारी (कार्यपालक अभियंता RCD), रामानुज पाठक (RIDF कंसल्टेंट), आयुष गर्ग (सहायक महाप्रबंधक), प्रदीप शाह (कनीय अभियंता, RCD) एवं सुनील कुमार अवधिया (कनीय अभियंता RCD) भी उपस्थित थे।