पटना। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में बार बालाओं के साथ शराब पार्टी करते युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो शेखपुरा का है।
वीडियो में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे हैं। साथ ही नर्तकी के साथ ठुमका लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शराब पार्टी का आयोजन बरबीघा की एक कूरियर कंपनी में किया गया था। पार्टी में डांस करते-करते युवकों ने अपना आपा खो दिया और नर्तकियों को उठाकर डांस करने लगे।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है।
वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। जांच करने के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि बरबीघा-शेखपुरा जिला मुख्यालय रोड पर ऑनलाइन सामानों की डिलीवरी करने वाली एक कूरियर की है। इस शराब पार्टी का आयोजन कंपनी कार्यालय के ऊपर के तल्ले में एक सप्ताह पहले आयोजित किया गया था।
इसमें कंपनी के युवा शामिल थे। इसके साथ ही नर्तकियों को भी बुलाया गया था। इस शराब पार्टी का वीडियो उसमें शामिल एक युवक ने बनाया था। बाद में किसी बात पर से वो गुस्सा हो गया, तो वीडियो को वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद से युवक कंपनी से गायब है।