रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है। आयोग 2865 पदों पर नियुक्ति कर रहा है। इस पद का वेतनमान 1.51 लाख रुपये तक है। पात्र युवक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने झारखंड पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 2865 पीजीटी शिक्षकों के नियमित के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदकों की योग्यता स्नातकोत्तर डिग्री, B.Ed (प्रासंगिक अनुशासन) है।
आवेदकों की उम्र सीमा 21 से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्य स्थल पूरा झारखंड क्षेत्र है। इस पद का वेतनमान 47600-1,51,100 रुपये (स्तर-8) प्रतिमाह है।
एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये तय है।
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in के माध्यम से 23 सितंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्किल टेस्ट और ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर आवेदकों का चयन होगा।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 25 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2022
सुधार की तिथि ऑनलाइन फॉर्म : 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022