झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को भेजा जा रहा छत्तीसगढ़

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी संकट में होने के साथ झामुमो के विधायकों को लेकर भाजपा सांसद ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा रहा है। सांसद का यह भी गहना है कि झारखंड में चुनाव ही एकमात्र विकल्‍प है।

सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने अपने ट्व‍ीट में लिखा है, ‘झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार तीन बसों से विधायकों को छत्तीसगढ़ के बारामुदा ले ज़ाया जा रहा है। मैं भाजपा, एजेंसी के साथ साथ अब झामुमो की सूचना भी लगातार देता रहूँगा।‘

सूत्रों के अनुसार हेमंत की विधायकी खतरे में नजर आने के बाद पार्टी को विधायकों में फूट पड़ने का डर भी सताने लगा है। इसे लेकर पार्टी के पदधारी चिंचित हैं। विधायकों में एकता बनाये रखने के लिए उसे अन्‍यंत्र भेजने की योजना बनाई गई है।

जानकारी हो कि हेमंत सरकार के कई फैसले को लेकर झामुमो के विधायक अलग-अलग मोर्चा खोले हुए हैं। सरकार के खिलाफ ही लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर पार्टी फिलहार डरी हुई है।