जम्मू कश्मीरः दो स्कूलों में तिरंगा नहीं फहराने पर सात शिक्षक निलंबित

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू। स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश जश्न- ए- आजादी मना रहा था, वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे, जो कान में तेल डालकर सो रहे थे। बात जब शिक्षकों की हो, तो मामला और भी गंभीर हो जाता है।

राष्ट्रध्वज नहीं फहराने पर उपमंडल छात्रू के इंद्रवाल इलाके के मिडिल स्कूल बटवारी एवं प्राथमिक स्कूल डोगा बटवारी के सात शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले को लेकर जांच कमेटी भी गठित की गई है।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद इन दो स्कूलों में झंडा नहीं फहराया गया। इससे स्थानीय लोगों में रोष है।

उधर, झंडा नहीं फहराने की सूचना मिलने के बाद जोनल शिक्षा अधिकारी इंद्रवाल ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें जोनल एजुकेशन प्लानिंग ऑफिसर शाहनवाज, हाई स्कूल गोरीनाला के हेडमास्टर रवींद्र कुमार और हाई स्कूल सिंहपुरा हेडमास्टर जाहिदा तब्बसुम को रखा गया है।

मामले पर मुख्य शिक्षा अधिकारी किश्तवाड़ सुदर्शन शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जांच की गई है। दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक अयाज अहमद, साजिद अहमद वानी, फारूक अहमद बूमल, गुलाम मोहिउद्दीन वानी, मोहम्मद सिकंदर मिडिल स्कूल बटवाड़ी के हैं, जबकि शाहिदा बानू और गुलाम हुसैन भट प्राथमिक स्कूल डोगा बटवारी के हैं। इन्हें निलंबित कर दिया गया है।