एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी, जानें आगे

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। चौंकाने वाली खबर महाराष्ट्र से आ रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है।

‘अमन’ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने 14 अगस्त को समीर वानखेड़े को मैसेज किया था। मैसेज में शख्स ने लिखा, ‘तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका तुम्हें भुगतान करना होगा… तुमको खत्म कर देंगे’।

इसके बाद समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया और वे प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। वानखेड़े का बयान गुरुवार को दर्ज किया गया था।

यहां बता दें कि समीर वानखेड़े ने बीते दिन ही एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज करवाने के अगले ही दिन उन्हें ये धमकी मिली है।