एजुकेशनल टूर पर बेंगलुरु रवाना हुए हॉर्टिकल्चर कॉलेज के विद्यार्थी

झारखंड
Spread the love

  • बीएयू कुलपति डॉ ओंकार सिंह ने दी शुभकामना

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर के विद्यार्थी को शनिवार को एजुकेशनल टूर के लिए बेंगलुरु रवाना हुए। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने ने उन्‍हें मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी। कहा कि बागवानी के लिए झारखंड की जलवायु काफी उपयुक्त है। इस क्षेत्र में प्रदेश में काफी संभावना एवं अवसर मौजूद हैं।

कुलपति ने कहा कि अपने 5 दिवसीय एजुकेशनल टूर के दौरान छात्र अभिनव एवं लाभकारी तकनीकी का बारीकी से अध्ययन करें। भ्रमण में प्रत्यक्ष देखी गई तकनीकी एवं लाभप्रद जानकारियों को डायरी में कलमबद्ध जरूर करें। देश के राष्ट्रीय संस्थानों का यह भ्रमण छात्रों के लिए बहुउपयोगी साबित होगी।

इस टूर में कॉलेज के दूसरे सत्र 2019-20 के छठे सेमेस्टर के 37 छात्रा और 12 छात्रों सहित 49 विद्यार्थी शामिल हैं। इस दौरान छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चरल साइंसेज बगालकोट और बेंगलुरु स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चरल साइंसेज, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एवं लालबाग बोटनिकल गार्डन में मौजूद विभिन्न उद्यानिक प्रजाति के प्रायोगिक क्षेत्र, अनुसंधान केंद्र एवं लेबोरेटरी का भ्रमण करेंगे।

छात्र दल का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कॉलेज के शिक्षक डॉ अर्केंदु घोष एवं डॉ अदिति गुहा चौधरी करेंगे।