फुटबॉल टूर्नामेंट : पहान ब्रदर्स कोंगे ने 3 गोल से जीता उद्घाटन मैच

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। करम पर्व को लेकर सरना समिति कोंगे के तत्वावधान फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच पहान ब्रदर्स कोंगे और तिग्गा ब्रदर्स अरगोड़ा के बीच खेला गया। इसमें कोंगे की टीम 3-0 से विजयी रही। खेल के अंतिम समय तक तिग्गा ब्रदर्स की टीम गोल करने का प्रयास की, लेकिन सफल नहीं हुई।

दूसरा मैच मोरहाबादी एक्सप्रेस और हथिया गोंदा के बीच खेला गया। खेल के दौरान दोनों टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रहे। टाईब्रेकर में मोरहाबादी एक्सप्रेस ने हथिया गोंदा की टीम को 8-7 से हराया।

इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन के मुख्य अतिथि कॉमनवेल गेम के लॉन बॉल में सिल्वर मेडल विजेता दिनेश कुमार महतो, कोंगे पंचायत के सरपंच नरेश पहान, मुखिया सुधीर मुंडा, अजित भगत, क्लब के अध्यक्ष धोनी पहान, सचिव राहुल गाड़ी, कोषाध्यक्ष सुशील मुंडा ने संयुक्त रूप से खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया।

अध्यक्ष धोनी पहान ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ईंद जतरा के दिन 8 सितंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 15 हजार रुपये और खस्सी वहीं उपविजेता को 10 हजार रुपये एवं खस्सी देकर सम्मानित किया जाएगा।