जल्‍द बहुरेंगे मुरहू के बाजार टांड के दिन, कायाकल्‍प बनाने का अभियान शुरू

झारखंड
Spread the love

खूंटी। जिला प्रशासन मुरहू की अर्थव्यवस्था का रीढ़ बाजार टांड़ की दशा बदलने में जुट गया है। कूड़ा-कचरा से अटे-पटे बाजार टांड़ की सफाई कर इसे ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक बनाने का अभियान शुरू हो गया है। उपायुक्‍त शशि रंजन के निर्देश पर शनिवार की सुबह प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के साथ कचरों को हटाने के लिए श्रमदान किया। सैकड़ों ग्रामीण बाजार टांड़ का कायाकल्प करने में अपना हाथ बंटाया। सबका सपना बाजार को स्वच्छ और सुविधाजनक बनाना है।

दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें

ग्रामसभा मुरहू की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद शनिवार को पूरे गांव के लोग बाजार टांड़ की सफाई के लिए आगे आए। इस दौरान नौ बजे तक अधिकांश दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, जिला परिषद के सहायक अभियंता परमेश्वर प्रसाद, जेई आकाश कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता, उपप्रमुख अरूण कुमार साबू, मुखिया ज्योति ढ़ोढ़राय, बबलू खां, रामा प्रसाद, जगदीश महतो, सभी वार्ड सदस्यों समेत संपुर्ण मुरहूवासी स्वच्छता के लिए आगे अए। बीडीओ, थाना प्रभारी और पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को शुरू करने के साथ लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया।

देसी मॉल हैं साप्ताहिक हाट

सप्ताह में दो दिन यहां हाट लगता है। जो पारंपरिक और देसी मॉल की तरह है। प्रखंड क्षेत्र का मुख्य साप्ताहिक हाट स्थानीय उत्पादों, वनोपज समेत रोजमर्रा के सामानों की खरीद-बिक्री का केंद्र है। गांव के लोगों को जरूरत का हर सामान मिल जाता है। अन्य पांच दिन भी बाजारटांड़ परिसर में गांवों से आए सैकड़ों लोग अपने उत्पाद बेचने आते हैं। मुरहू के बाजार टांड़ से हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है।

बाजार समिति ने खींचा हाथ

पहले बाजारटांड़ के मेंटेंनेंस का काम कृषि उत्पादन बाजार समिति के माध्यम से किया जाता था। जब से बाजार समिति ने अपना हाथ खींचा है, तब से यहां की दुर्दशा हो गई है। सालों से जमा कूड़ा-कचरा दुर्गंध फैला कर बाजारटांड़ को नर्क सा बना दिया है। गंदगी और अतिक्रमण के कारण बाजार टांड़ में अब दुकानें नहीं लगती। सभी दुकानें एनएच के किनारे ब्लैक टॉप से सटकर लगती है।

उद्घाटन अब तक नहीं हुआ

बाजार टांड़ में कई शेड और दो सार्वजानिक शौचालय हैं। शौचालय एक वर्ष पहले बनाकर तैयार तो कर दिया गया, लेकिन उद्घाटन नहीं हुआ। अब दोनो शौचालयों के आसपास गंदगी का अंबार है। पाईप लाईन और नल टूटने-फूटने लगे हैं। लगभग आधे दर्जन से ज्यादा शेड इतने जर्जर हो गए हैं कि छत के बड़े-बड़े टुकड़े इस बारिश में गिर रहे हैं। हर पल दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

बनेंगे नये शेड, पीसीसी और पेवर ब्लॉक पथ

डीसी शशि रंजन के निर्देश पर मुरहू में विशेष प्रमंडल के जेई आकाश कुमार महतो ने बाजारटांड़ में नये शेड निर्माण, पुराने की मरम्मत और रंग-रोगन, पीसीसी और पेवर ब्लॉक पथ, शौचालयों का जीर्णोद्धार, वेपर लाईट आदि से संबंधित प्राक्कलन बनाने का काम शुरू कर दिया है।