रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाईः पाटलिपुत्र बिल्डर्स के मालिक अनिल सिंह की 2.62 करोड़ की संपत्ति की जब्त

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह आ रही है कि पाटलिपुत्र बिल्डर्स के मालिक अनिल कुमार सिंह की संपत्ति को ईडी ने अपने कब्जे में ले लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पाए जाने के बाद ईडी ने पहले ही इन संपत्तियों को जब्त कर लिया था।

सक्षम प्राधिकार द्वारा 25 जुलाई को ईडी की इस कार्रवाई को जायज ठहराए जाने के बाद दोनों संपत्तियां कब्जे में ले ली गयी है। कब्जे में ली गई जमीन रांची के सदर अंचल में है, जिसकी कीमत 2.62 करोड़ रुपए है।

पटना के कोतवाली और आलमगंज थाने में अनिल कुमार सिंह पर दर्ज दो मामलों को आधार बनाकर ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के साथ ही वह अन्य कंपनियों के प्रबंध निदेशक के नाम पर भी धोखाधड़ी में शामिल रहा है। ईडी के मुताबिक खरीदारों के साथ बेईमानी, धोखाधड़ी और उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं करने के अलावा उसपर पैसे हड़पने, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

उसपर आरोप है कि न्यूजपेपर्स एंड पब्लिकेशन्स लिमिटेड के कर्मचारियों को देय 9,47,18,011 रुपए का भी गबन किया। इस राशि का उपयोग उसने पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के नाम पर संपत्तियां खरीदने में की।

अनिल कुमार सिंह को पिछले वर्ष 7 सितम्बर 2021 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच में सहयोग नहीं करने पर हुई थी। वह, ईडी द्वारा जारी समन की अनदेखी करने के अलावा अपना बयान दर्ज कराने से भी बच रहा था। पटना के विशेष पीएमएलए कोर्ट में 1 नवम्बर 2021 में चार्जशीट भी दायर कर दी गई थी।