रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी के अध्‍यक्ष डॉ गोपाल चटर्जी और सचिव बने एससी मल्लि‍क

झारखंड
Spread the love

धनबाद। बैंक मोड़ स्थित रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी के अध्‍यक्ष डॉ गोपाल चटर्जी और सचिव एसपी मल्लिक बने। इसके अलावा 16 प्रतिनिधि चुने गये। सभी को अलग-अलग दायित्‍व दिया जाएगा।

सोसाइटी का 21 अगस्‍त को सभा और चुनाव बिहार झारखंड भाव प्रचार परिषद के अध्यक्ष महाराज स्वामी महेश्वरानंद महाराज, सह अध्यक्ष स्वामी भावेशानंद महाराज एवं स्वामी सत्संगनंदा महाराज की उपस्थित में हुआ। इसमें साल 2022-24 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भाव प्रचार परिषद के कन्ववेनर सह निर्वाचन पदाधिकारी एसएन झा की उपस्थिति में हुआ।

सर्वसम्मति से डॉक्टर गोपाल चटर्जी अध्यक्ष और अधिवक्ता एससी मल्लिक सचिव एवं नदिया नंदन घोष को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा 16 प्रतिनिधि चुने गए। उन्हें अगली मीटिंग में कार्य का दायित्व दिया जाएगा।

चुने गये प्रतिनिधियों में अम्लान पर्वत, अभिजीत राय, अशोक विश्वास, बानी प्रसाद नंदी, चंद्रमौली चटर्जी, मानस चक्रवर्ती, परमानंद राय, रॉबिन चटर्जी, साईकत मुखर्जी, बादल सरकार, शुभेंदु चटर्जी, सुजीत राय, सुजाय नियोगी, सुकुमार मुखर्जी, स्वपन चटर्जी, तुलसी कुमार चक्रवर्ती शामिल हैं। वरिष्ठ सदस्य रोहिणी कुमार आईच ने धन्‍यवाद किया।