रांची। सीएमपीडीआई द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ के तहत क्वीज, ड्राइंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह 4 अगस्त से 8 अगस्त, 2022 तक हो रहा है।
इस क्रम में सीएमपीडीआई ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 5 अगस्त को रांची के कांके रोड स्थित गोंदवाना प्राइमरी स्कूल के बच्चों में जागरुकता पैदा करने और देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता कराई।
हर घर तिरंगा विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की पहली से 5वीं कक्षा के 63 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।