दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कल उद्घाटन करेंगे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

रांची। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति, रांची के तत्वावधान में अलबर्ट एक्का चौक के समीप बाल गोपाल और झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 19 अगस्‍त को हुआ। इसका उद्घाटन समिति के संरक्षक संजय सेठ, सीपी सिंह, अध्यक्ष मुंकेश काबरा, जवाहर तनेजा सहित अन्‍य ने किया।

इस झांकी में 1 महीने से 12 वर्ष तक के राधा कृष्ण रूप में बच्चे शामिल हुए। मुख्य रूप से 50 बच्चे और 40 बच्चियों ने झांकी प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों के बाल रूप की झांकी देखने को मिली। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया। पूनम आनंद, कुमुद झा का झांकी प्रतियोगिता में सहयोग रहा।

प्रतियोगिता के विजेता

प्रथम पुरस्कार – अनिरुद्ध कुमार उम्र 4 साल

द्वितीय पुरस्कार- आरुषि कुमारी  उम्र 7 साल

तृतीय पुरस्कार – आरव कुमार उम्र 4 साल

सांत्वना पुरस्कार – हर्षिका को मिला

विशेष पुरस्कार- देवांश जायसवाल उम्र 9 महीना

दही हांडी फोड़ो कल

कार्यक्रम स्‍थल पर कल दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें पुरुष व महिला गोविंदा हांडी फोड़ेंगे। सीएम हेमंत सोरेन इसका शुभारंभ करेंगे। साय 5 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। भजन गायिका और भजन सम्राट द्वारा श्री कृष्ण के भक्ति में भजनों गंगा प्रवाहकी जाएगी।

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा विजेता को प्रथम पुरस्कार 71 हजार रुपये और महिला गोविंदा के विजेता को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये दिया जाएगा।