पतरातू में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों की बही कार, दो का शव बरामद, रिम्स के डॉक्टर समेत 3 लापता

झारखंड
Spread the love

रामगढ़। झारखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रामगढ़ जिले के पतरातू में लगातार बारिश से नलकारी नदी उफान पर है। इसमें पिकनिक मना रही एक महिला समेत दो लोग बह गए, जिनका शव बरामद कर लिया गया है, जबकि रिम्स के डॉक्टर देवाशीष रोबिन तिग्गा समेत तीन अन्य लोगों की तलाश जारी है। नदी में डूबी कार निकाल ली गयी है।

सूचना मिलते ही इनके परिजन पतरातू थाना पहुंचे। पुलिस लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है। रामगढ़ जिले के पतरातू में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नलकारी नदी उफान पर है। पिछले दिन शाम लगभग 6:00 बजे पहाड़ों से आ रहे बारिश के पानी के कारण नलकारी नदी अचानक उफान पर आ गयी।

ग्रामीणों के अनुसार हरिहरपुर पुल के नीचे मारुति अल्टो कार (जेएच 01 एन 5746) खड़ी कर कुछ लोग पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने लगा। कुछ लोग पानी से निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन पानी की तेज धार ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया। इसमें दो का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है।

पानी की तेज धार में कार के बहने की सूचना शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने पतरातू पुलिस समेत बासल थाने को दी। सूचना मिलते ही पतरातू थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मछुआरों की मदद से पानी में बहे लोगों की खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दो शव को तालाताड़ के अंबाटोला के समीप पतरातू डैम से बरामद किया गया।

इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। डैम में डूबे मारुति अल्टो कार को निकाला गया। मृतक की पॉकेट से ऑल्टो कार की चाबी बरामद की गयी है। मृतक की पहचान रांची के गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी सुमित कुमार (30 वर्ष) पिता हेमेंद्र बहादुर सोना एवं सनेह स्मृति गाड़ी (31 वर्ष) पिता रमेश उरांव कांके रोड हातमा निवासी के रूप में की गयी है। मृतका जमशेदपुर सर्किट हाउस (बैंक ऑफ इंडिया) ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी।

लापता लोगों में रिम्स के डॉ देवाशीष रोबिन तिग्गा, विवेक गौरव गाड़ी (मिसिर गोंदा, कांके रोड, रांची) एवं समीर सौरभ (गांधीनगर, रांची) शामिल हैं। इनकी तलाश की जा रही है। इनके परिजन पतरातू थाना पहुंचे हैं। एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई निर्मल उरांव, एएसआई वरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर हैं। नाविकों और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटे हैं।