नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल के पद पर भर्ती का विज्ञापन निकलने की खबर वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि 9000 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने से पहले आवेदक इस बारे में रेलवे की जरूरत सुन लें।
रेलवे के मुताबिक आरपीएफ में कांस्टेबल के 9000 पदों पर भर्ती के संबंध में मीडिया में एक फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है। यह सूचित किया जाता है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
इसके माध्यम से युवाओं को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के संदेश पर यकीन नहीं करें। आवेदन करने के लिए दिए गये लिंक पर अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा नहीं करें।