रांची। बालाजी ब्लास्टर्स जेसीआई रांची बॉक्स क्रिकेट का नया चैंपियन बना। जेसीआई रांची का 2 दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीमों में 80 सदस्य थे।
प्रतियोगिता में 18 मैच खेले गए थे। बालाजी ब्लास्टर्स ने अपने सभी मैच जीत कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। माइका चैलेंजर्स ने रनरअप का खिताब हासिल किया।
माइका चैलेंजर्स, रॉकस्टार यूनाइटेड और डिवाइन वॉरियर्स अन्य सेमीफाइनल की टीम थी।
बेस्ट बैट्समैन का खिताब अविकल मसकारा को मिला। बेस्ट बॉलर का खिताब अंकित जैन ने जीता।
प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब संजय शर्मा ने जीता। अदिति राठौर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज (महिलाओं) पर कब्जा किया।
कार्यक्रम का संचालन अंकित जैन और राहुल सिंघानिया ने किया। उनका साथ विनय मंत्री, सिद्धार्थ जायसवाल, अभिनव मंत्री और राहुल टिबड़ेवाल ने दिया।
सभी विजेताओं को अध्यक्ष सौरव साह, सचिव प्रतीक जैन और डायरेक्टर खेल कूद सनी केडिया ने पुरस्कृत किया।