अजीजुल अंसारी बने अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिेमिन कमेटी के सदर

झारखंड
Spread the love

कांके (रांची)। झारखंड की राजधानी रांची के कांके प्रखंड के सुकुरहुट्टू स्थित अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिेमिन कमेटी के सदर अजीजुल अंसारी बने। कमेटी का चुनाव रविवार को हुआ।

सदर पद के लिए दो उम्मीदवार अजीजुल अंसारी और हाजी मोईन अंसारी मैदान में थे। अजीजुल अंसारी को 229 और हाजी मोईन अंसारी को 65 मत मिले। अजीजुल अंसारी 164 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

सचिव पद के लिए फैज आलम और कोषाध्यक्ष शमसाद अंसारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित कमेटी के पदधारि‍यों को संयोजक द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित सदर अजीजुल अंसारी ने सभी का आभार जताया।

अजीजुल ने कहा कि गांव में सभी समुदाय के लोगों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का प्रयास रहेगा। मुस्लिम समाज के बच्चों का बेहतर शिक्षा देने और युवाओं को नशापान से दूर करने के लिए मुहिम चलाने की बात कही।

अंजुमन कमेटी का शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में हसन अंसारी, नईम अंसारी, शमीम अंसारी, रिजवान अहमद, सलामत अंसारी, जावेद अंसारी, शफिक अंसारी, कलीम अहमद, अफरोज आलम की भूमिका रही।