ओएनजीसी अफसरों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

  • गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विधानसभा अध्‍यक्ष को दिया पत्र

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। झारखंड के गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ओएनजीसी के अधिकारियों के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है। उन्होंने दिए गए पत्र में कहा है कि 13 जुलाई को मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि 12 जुलाई को गोमिया प्रखंड के बारीडारी गांव में ओएनजीसी द्वारा प्रदत्त सिलाई सेंटर का उद्‌घाटन किया गया। इसे पूर्व विधायक से कराया गया।

डॉ महतो ने लिखा है कि एक अन्य कार्यक्रम में गोमिया पंचायत के पड़रिया गांव में ओएनजीसी द्वारा प्रदत्त 700 मीटर पीसीसी पथ के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास भी पूर्व विधायक द्वारा कराया गया। उक्त सरकारी कार्यक्रम की सूचना स्थानीय विधायक होने के बावजूद ना तो उन्हें  दी गई और ना ही आमंत्रित किया गया, जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। विशेषाधिकार का हनन हुआ है।

डॉ महतो ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को प्रकाशित खबर के आलोक में ओएनजीसी के महाप्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने की मांग की है, ताकि सदन की गरिमा बची रहे।