राजधानी रांची के कांके में गैस एजेंसी के डिलीवरी बॉय से दिनदहाड़े लूटे 1.20 लाख

झारखंड अपराध
Spread the love

  • अपराधियों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

रांची। झारखंड की राजधानी रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र में अपराधी इन दिनों बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीआईपी परिसर स्थित बसेरा चौक के सामने बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर देवी गैस एजेंसी के सेल्समैन पिंटू शर्मा से लगभग 1.20 लाख रुपये लूट लिए। घटना 30 अगस्‍त दोपहर 3 बजे की है। पीड़ि‍त ने पुलिस से आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अपराधियों की तलाश कर रही है।

पुलिस को दिए बयान के अनुसार कांके रोड स्थित इंडेन देवी गैस एजेंसी का डिलीवरी बॉय पिंटू शर्मा विगत 22 वर्षों से एजेंसी में काम करता है। वह रांची के मंडप रोड का रहने वाला है। मंगलवार दोपहर करीब 2.55 बजे सीआईपी बसेरा चौक स्थित मैदान में ट्रक खड़ा कर एक ग्राहक को सिलिंडर दे रहा था। ठीक उसी समय काले रंग का टी शर्ट पहना हुआ एक अपराधी मुंह में गमछा बांधे सामने आकर पिस्टल लहराते हुए पैसा का बैग मांगा। विरोध करने पर हवाई फायरिंग भी किया। वह 1 लाख 20 हजार 823 रुपया और स्मार्ट फोन रखा बैग छीनकर भाग निकला।

पिंटू के मुताबिक छीना झपटी करते समय उसका सहयोगी भीम खोया और ट्रक चालक मनोज नायक भी सामने थे। घटना के समय भीम खोया ट्रक में सवार था। उसने अपराधी का विरोध किया, जिस पर अपराधी ने रिवाल्वर सिर पर तान दिया, जिससे सभी डर गए। कुछ दूर पर एक बाइक पहले से स्टार्ट करके दो लोग सवार थे। घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधियों ने एक बाइक में सवार होकर हथियार लहराते सेमरटोली होते हुए बीएयू फार्म की ओर भाग निकले।

अपराधियों के भागने पर उन्होंने घटना की सूचना कांके थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पुरे घटनाक्रम का जायजा लिया। बताते चलें कि  क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला सा हो गया है, वे निरंतर घटना को अंजाम दे रहे हैं।