रांची। अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वावधान में 25वां सावन महोत्सव का आयोजन 18 से रांची के अग्रसेन पथ स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। यह 20 जुलाई, 2022 तक चलेगा।
सभा अध्यक्ष रतन कुमार मोर ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज की उद्यमी महिलाओं के कार्य एवं उत्पादों का प्रचार प्रसार कर उन्हें स्वरोजगार के लिए स्वावलंबी बनाना है। मंत्री मंजीत जाजोदिया ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित किया जाएगा।
मेला का समय प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। प्रवेश शुल्क 5 रुपये रखा गया है। प्रवेश एवं निकास द्वार पर मास्क व सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। सभा द्वारा सबसे बेस्ट स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा।
अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका श्रीमती रूपा अग्रवाल एवं सावन महोत्सव की संयोजिका अलका सरावगी ने बताया कि भवन के तीनों तल में लगभग 130 स्टाल लगने की संभावना है। इस मेले में कई राज्य एवं प्रदेशों की विशेषताओं की सामग्रियों का प्रदर्शन होगा। मेला के दूसरे दिन महिलाओं द्वारा सावन सिंघारा का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाएं नृत्य व संगीत प्रस्तुत करेगी।
मीडिया प्रभारी अनु पोद्दार ने बताया कि इसके अलावा मेले में लजीज व्यंजन की भी व्यवस्था की गई है। अग्रवाल सभा के पदधारी एवं महिला समिति की पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रही है।
मौके पर उप मंत्री अजय डीडवानिया, सुनील पोद्दार, रामाशंकर बगड़िया, बीना बूबना, वीणा मोदी, रीना सुरेखा, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, जया बिजावत, सीमा टांटिया, रेनू छापरिया, मधु सराफ, सुधा अग्रवाल, प्रीति पोद्दार मौजूद थे।