मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला शनिवार को सामने आया है।
हथौड़ी के एक स्कूल में पदस्थापित कांटी थाना के रहनेवाले एक टीचर ने पिछले दिनों अपनी एक नाबालिग छात्रा को ही निशाना बना लिया और उसे लेकर भाग निकला।
उसने लड़की को अपने ही मकान में रख था। इस दौरान उसने लड़की को कई बार अपने हवस का शिकार बनाया। जब वह स्कूल गया, तो मौका पाकर पीड़िता ने फोन कर अपने माता-पिता को आपबीती सुनायी।
इसके बाद आरोपित शिक्षक को पुलिस पकड़ ले गयी। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करायी।आरोपित शिक्षक कोचिंग भी चलाता है, जहां पीड़िता भी पढ़ने आती थी, तभी से उसकी निगाहें छात्रा पर थीं।
वह किसी न किसी बहाने से उसे देर तक कोचिंग पर रोक लेता था। इसके बाद चार दिन पहले वह लड़की को लेकर फरार हो गया। शिक्षक का हथौड़ी में किराये का मकान भी था।