कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस नेता स्वपन माझी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
घटना दक्षिण 24 परगना की बतायी जा रही है। अपराधियों ने टीएमसी नेता के साथ दो अन्य लोगों को भी गोली मारी।
सरकार के इतने सख्त होने के बाद भी देश में आए दिन इस तरह के घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं।
यहां बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना दक्षिण 24 परगना की बतायी जा रही है।