चार माह बाद भी नहीं निकला प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्‍ट, अभ्यर्थियों का टूट रहा धैर्य

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

भोपाल। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 का रिजल्ट चार माह बाद भी घोषित नहीं हुआ है। अभ्‍यर्थियों के सवाल पर भी प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड मौन धारण किये हुए है। इससे अभ्‍यर्थियों का धैर्य टूटने लगा है। वे बोर्ड कार्यालय का घेराव करने का मन बना रहे हैं।

बीते 12 साल से प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना अभ्‍यर्थी देख रहे हैं। अब परीक्षा देने के बाद चार महीने से वे रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड मौन बना हुआ है। अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए बोर्ड कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि कोई रिजल्‍ट जारी होने के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिसंबर, 2019 में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। करीब दो साल बाद मार्च, 2022 में परीक्षा आयोजित कराई गई। आज तक इसका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।

अभ्‍यर्थियों का कहना है कि वे प्रतिदिन बोर्ड के इंक्वायरी नंबर पर कॉल करते हैं। कोई कॉल अटेंड नहीं करता है। ट्विटर के माध्यम से भी कई बार वे रिजल्ट जारी करने की मांग उठा चुके हैं। इसके बाद भी शासन प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उनका धैर्य टूटने लगा है। बीते 12 साल से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं हुई है। अगर इस माह तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो अभ्यर्थियों द्वारा बोर्ड कार्यालय का घेराव किया जायेगा। शिक्षा मंत्री को उक्त विषय में तत्काल शिक्षक भर्ती पूर्ण करने के लिए ज्ञापन सौंपा जायेगा।