बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। शहर की समाज सेविका और अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नीरू बिष्ट को कोरोना वॉरियर का सम्मान दिया गया। कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कनाडा इंडिया फाउंडेशन ने कोरोना वॉरियर सम्मान से नवाजा।
स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष नीरू बिष्ट कोरोना काल के कठिन दौर में अपनी जान की परवाह किये बगैर समाज सेवा में जुटी रहीं। मरीजों के बीच सेनिटाइजर, वैक्सिनेशन, एम्बुलेंस, मरीजों के भोजन में उपलब्ध कराने में सक्रिय रहीं।
नीरू विष्ट समाज सेवा में ज्यादा से ज्यादा समय बिताती हैं। गरीबों और वृद्धों के हाल जानकर उनकी जरूरतों को पूरा करती हैं। समय-समय पर उनके भोजन की भी व्यवस्था करती हैं।