बेटी पर लगाये आरोपों पर स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस, ये कहा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी 18 वर्षीय बेटी पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा। उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए कहा।

जानकारी हो कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने स्‍मृति की बेटी पर गोवा में रेस्टोरेंट के बार का फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। उन्‍होंने कहा कि यह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया, जिसकी मृत्‍यु मई, 2021 में हो चुका है। उन्होंने कहा कि था कि लाइसेंस जून, 2022 में लिया गया है।

खेड़ा ने कहा था कि गोवा के कानून के हिसाब से एक रेस्टोरेंट को एक बार लाइसेंस मिल सकता है। सिली सोल्स बार को दो लाइसेंस मिले हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि तीसरा गैरकानूनी काम हुआ कि इस रेस्टोरेंट को रेस्टोरेंट संचालन का लाइसेंस नहीं मिला है। उन्‍होंने रेस्टोरेंट को मिले शो कॉज नोटिस की प्रति भी दिखाई।