श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का 800 लोगों में वितरण

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। समाजिक एवं धार्मिक संस्था एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट और स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि) दिल्ली शाखा ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण 24 जुलाई को किया। इसके तहत रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण में लगभग 800 से ज्यादा श्रद्धालु, राहगीर एवं जरूरतमंदों के बीच भंडारे का वितरण किया गया।

इस कार्य में संस्था के उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, कैलाश सिधानिया, ओमप्रकाश गाडोदिया सहित परिवार के सुशीला गाड़ोदिया, प्रमोद सारस्वत, वरिष्ठ महिला सदस्य प्रर्मिला पुरोहित, सुधा सुलतानीया, ज्ञान शर्मा, पवन पोद्दार ने सहयोग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण, अन्नपूर्णा माता एवं गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर की गई। उपस्थित महिला और पुरूष श्रद्धालुओं ने भजन संकीर्तन कर मंदिर में उपस्थित 5 ब्राह्मणों को भोजन कराया। भंडारे में पुड़ी, वेजिटेबल पुलाव, आलु परवल टमाटर की सब्जी, खीर एवं मिक्चर का वितरण किया।

प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद की सेवा प्रत्येक रविवार को दोपहर 12.30 बजे से की जाती है। आज के अन्नपूर्णा भोजन सेवा का आयोजन ओमप्रकाश गाड़ोदिया एवं उनके परिवार के सौजन्य से था।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी, अरविंद अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, पवन पोद्दार, अशोक पोद्दार, महेश कुमार वर्मा, धीरज कुमार गुप्ता, चन्द्रदीप साहु, परमेश्वर साहु महिला समिति की सदस्य भी उपस्थित थे।