विहिप की प्रांतीय कार्यसमिति में देश और हिंदुत्व की सुरक्षा पर होगी चर्चा

झारखंड
Spread the love

  • लोहरदगा में 8 से 10 जुलाई तक होगी बैठक

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। विश्व हिंदू परिषद की अर्द्धवार्षिक प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक लोहरदगा में 8 जुलाई से होगी। इस दौरान देश और हिंदुत्व की सुरक्षा पर परिचर्चा की जाएगी। प्रांतीय पदधारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसकी व्यवस्था को लेकर दिशानिर्देश स्थानीय विश्व हिंदू परिषद की कार्यसमिति पदधारियों को दिया गया।

बैठक में चर्चा के दौरान बतलाया गया कि प्रांतीय कार्यसमिति बैठक में झारखंड के सभी 24 जिलों से लगभग 250 पदधारी शामिल होंगे। यह बैठक 8 से शुरू होकर 10 जुलाई तक चलेगी। प्रांतीय सांगठनिक पदधारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के भी पदधारी भी हिस्सा लेंगे। संबोधित करेंगे। समापन सत्र में जिला के गणमान्यों को भी इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा। इस दौरान देश और हिंदुत्व की सुरक्षा पर परिचर्चा की जाएगी।

बैठक में विश्व  हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बीरेंद्र प्रसाद, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत संगठन सह मंत्री रंगनाथ महतो, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर एवं लोहरदगा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, जिला मंत्री रितेश कुमार, जिला संगठन मंत्री कार्तिक विश्कर्मा, विभाग मंत्री राम प्रताप सिंह, नगर मंत्री चन्दन गोयल, नगर मंत्री सुधीर सोनी, बजरंग दल संयोजक विपुल कुमार, सह संयोजक सचिन कुमार, सदस्य रितिक कुमार, उमेश सिंह, अशोक कांस्यकर, प्रदीप राणा भी शामिल थे।