महिलाओं की मेहनत और हुनर को मंच दे रहा सावन महोत्सव

झारखंड
Spread the love

  • अग्रसेन भवन में मेले का आगाज, लगे हैं 101 स्‍टॉल  

रांची। अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्‍वावधान में तीन दिवसीय सावन महोत्सव रांची के अपर बाजार स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में 18 जुलाई से शुरू हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा बथवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। अनु पोद्दार ने गणेश वंदना प्रस्तुत कि‍या। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रतन मोर एवं समिति की सदस्‍यों ने मुख्य अतिथि स्वागत किया। प्रतीक चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर श्रीमती नीरा बथवाल ने महिला समिति की सदस्‍यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज की महिलाएं सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। आज के समय में ऑनलाइन मंच की बहुत जरूरत है। इसे देखते हुए उड़न परी वेबसाइट की शुरुआत की गई है, इसमें इच्छुक सदस्‍य जुड़ सकती हैं। रक्षाबंधन पर उनके सम्मेलन के सभी प्रदेशों द्वारा सैनिकों के लिए हाथों से तैयार की गईं ढ़ाई लाख राखियां भेजी जा रही है।

महिला समिति की संयोजिका श्रीमती रूपा अग्रवाल ने बताया कि यह मेला महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत उन्‍हें स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। एक ही मंच के नीचे उनके उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए पिछले 25 सालों से लगातार लगाया जा रहा है।

सावन महोत्सव की संयोजिका श्रीमती अलका सरावगी ने मेले की विस्तृत जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि मेले में 110 स्टाल लगाए गए हैं। इसमें रांची, कोलकाता, जमशेदपुर, पटना, दिल्ली, जयपुर आदि की महिलाएं भाग ले रही हैं। जयपुरी आभूषण, पटना से मधुबनी पेंटिंग एवं एप्लिक वर्क के सामान, कोलकाता से डिजाइनर साड़ियां और सलवार सूट, गुजराती एवं राजस्थानी आइटम, नेपाली कंबल एवं चादर, इमिटेशन ज्वेलरी आदि मेले में उपलब्‍ध हैं।

कल दोपहर 3 बजे से महिला समिति द्वारा सावन सिंधारा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन अलका सरावगी एवं धन्यवाद मंत्री मनजीत जाजोदिया ने किया।

उद्घाटन समारोह में अग्रवाल सभा के निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, राजकुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, डॉ ओमप्रकाश प्रणव, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित पोद्दार, विनोद जैन, अजय डीडवानिया, प्रमोद अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, नरेश बंका, शिव भावसिंहका, विनोद टिबड़ेवाल सहित महिला समिति की शोभा जाजू, नैना मोर, मंजू लोहिया, बीना बूबना, मंजू केडिया, लक्ष्मी पाटोदिया, वीणा मोदी, मधु सर्राफ, बबीता नारसरिया, रीना सुरेखा, सरिता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सीमा टांटिया, जया बिजावत, मंजू मुरारका, उर्मिला पाडिया, प्रीति पोद्दार, करुणा बागला, सरिता मोदी, अनुपमा राजगढ़िया, कमला विजयवर्गीय, स्वर्ण जैन, प्रीति अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, विनीता टांटिया आदि उपस्थित थे।