पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए गुरुवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली गयी हैं।
लालू को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। पटना के डॉक्टरों की टीम के साथ लालू दिल्ली रवाना हुए हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जायेगा।
पटना के पारस हॉस्पिटल में तेजप्रताप यादव समेत राजद के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता पारस हॉस्पिटल और पटना एयरपोर्ट पर कई घंटे पहले से ही मौजूद थे।
यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे। इस दौरान उनकी कमर और कंधे में चोट आयी थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद बुधवार को लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाया गया है।