श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों को मिले 18 मिलियन कैश!, देखें वीडियो

दुनिया
Spread the love

श्रीलंका। बाप रे बाप, इतने नोट! ऐसी बातें प्रदर्शनकारियों के मुंह से निकली थीं। जानें पूरा मामला। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर कब्जा कर लिया था और दावा किया कि उन्होंने आवास के अंदर से 1.78 करोड़ श्रीलंकाई रुपये बरामद किए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा था, जिसमें प्रदर्शनकारी नोटों की गिनती करते हुए दिखाई दे रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्हें रविवार को राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर 17,850,000 श्रीलंकाई रुपये मिले थे, जब वे बैरिकेड्स तोड़कर हवेली में घुसे थे। उन्होंने नकद रुपये स्थानीय पुलिस को सौंप दिए हैं।

शनिवार को सरकार का विरोध कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास में घुस गए थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र के सबसे खराब आर्थिक संकट पर उनसे इस्तीफे की मांग भी की।

इसके साथ ही शनिवार देर रात प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी थी।

श्रीलंका में हुए इन हालात के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे कहां हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों की संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्धना के साथ बातचीत हुई थी, जिन्होंने शनिवार देर रात घोषणा कर दी थी कि राष्ट्रपति 13 जुलाई को इस्तीफा दे देंगे।